sanskriti ias coaching
News
Karnataka:’भाजपा सरकार नीच है’, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का विवादित बयान, केंद्र पर लगाए ये आरोप Delhi:मेट्रो, ट्रेन, बस व फूड डिलीवरी से लेकर 8 से 10 तक के बीच की सभी जानकारी,कहां करें शिकायत; जानिए सबकुछ Asean:जकार्ता में Pm मोदी को देखने उमड़ी भारी भीड़, ‘वी लव मोदी’ के नारों से गूंज उठा शहर, देखें Video ‘मोदी ध्यान भटकाने…’:उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर दिए अपने बयान पर पेश की सफाई, Bjp पर कसा तंज Aditya L-1:आदित्य एल-1 ने अंतरिक्ष से लीं चांद और पृथ्वी की शानदार तस्वीरें, इसरो ने कहा- ताकाझांकी करने वाला World Cup:इस महानतम स्पिनर ने जडेजा-अक्षर को टीम में शामिल करने का किया समर्थन, चहल-अश्विन को लेकर कही यह बात
Home » टेक्नोलॉजी » Aditya L1:भारत के सौर मिशन आदित्य एल1 ने ली सेल्फी, इसरो ने सोशल मीडिया पर साझा की अद्भुत तस्वीर

Aditya L1:भारत के सौर मिशन आदित्य एल1 ने ली सेल्फी, इसरो ने सोशल मीडिया पर साझा की अद्भुत तस्वीर

Share:

Isro solar mission aditya l1 click special selfie share on social media

आदित्य एल1 ने ली सेल्फी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के सौर मिशन आदित्य एल1 ने एक सेल्फी ली है। इस सेल्फी में आदित्य एल1 के कई उपकरण दिखाई दे रहे हैं। इसरो ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया है। यह सेल्फी आदित्य एल1 में लगे कैमरे में कैद हुई है। आदित्य एल1 ने बीती 4 सितंबर को भी एक तस्वीर ली थी। इस तस्वीर में पृथ्वी और चंद्रमा एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं। यह तस्वीर इस तरह ली गई है कि इसमें पृथ्वी का एक बड़ा हिस्सा दिख रहा है, वहीं तस्वीर में दाईं तरफ छोटा सा चंद्रमा दिख रहा है। 

आदित्य एल1 को दो सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। 128 दिन की अंतरिक्ष की यात्रा पूरी करने के बाद आदित्य एल1 पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैग्रेंजियन पॉइंट के हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। आदित्य एल1 पर लगे पेलोड सूरज की रोशनी, प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करेंगे। 

लैग्रेंजियन पॉइंट पर हेलो ऑर्बिट में स्थापित सैटेलाइट को कई फायदे हैं। दरअसल यहां से बिना किसी रुकावट के लगातार सूरज पर नजर रखी जा सकती है। यहां से सूरज पर होने वाली गतिविधियों और इसके अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले असर का अध्ययन किया जाएगा। आदित्य एल1 पर लगे पेलोड सूरज की फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सूरज की सबसे बाहरी परत कोरोना के बारे में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और चुंबकीय क्षेत्र की मदद से अध्ययन करेंगे। आदित्य एल1 के सात पेलोड में से चार लगातार सूरज पर नजर रखेंगे, वहीं बाकी तीन पेलोड लैग्रेंजियन पॉइंट पर मौजूद अणुओं और वहां के हालात का अध्ययन करेंगे। 






Source link

Leave a Comment

voting poll

[democracy id="1"]

latest news